नीतिगत ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत कटौती जरूरी: कपूर

नीतिगत ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत कटौती जरूरी: कपूर

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक की सालाना मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष एवं निजी क्षेत्र के यस बैंक के प्रबंध निदेशक राणा कपूर ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए नीतिगत ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की कटौती की वकालत की है।

कपूर ने कहा, ‘इस समय नीतिगत ब्याज दरों में कमी करने का मजबूत मामला बनता है क्योंकि वृद्धि कमजोर बनी हुई है और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नरम पड़ रही है। ऐसे में आरबीआई 6 से 12 महीने में रेपो दर (जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को एकाध दिन के लिए पैसा उधार देता है) कम-से-कम 0.5 प्रतिशत: नीचे कर सकता है।’ रिजर्व बैंक 2014-15 की वाषिर्क मौद्रिक नीति पहली अप्रैल को घोषित करेगा। रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति पर शिकंजा कसने के लिये जनवरी में रेपो दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 17:52

comments powered by Disqus