रिलायंस के मालिक अनिल अंबानी के खिलाफ केस

रिलायंस के मालिक अनिल अंबानी के खिलाफ केस

कानपुर : रिलायंस मोबाइल के बिल में 100 रुपये लेट फीस लेने पर एक कपड़ा व्यापारी ने रिलायंस मोबाइल के मालिक अनिल अंबानी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

कानपुर पुलिस के एसएसपी अजय मिश्रा ने बताया कि हीरागंज जरीब चौकी में रहने वाले कपड़ा कारोबारी जितेन्द्र शुक्ला ने पुलिस के फेसबुक पेज पर शिकायत दर्ज कराई की कि 23 और 25 फरवरी 2013 को उनके फोन पर नौबस्ता इलाके की नयसा मोबाइल एजेंसी के हंसराज सिंह ने फोन किया और प्रीपेड कनेक्शन को पोस्ट पेड कनेक्शन कराने को कहा। जितेन्द्र ने 250 रुपये देकर अपना रिलायंस का मोबाइल पोस्टपेड करा लिया तथा पहले बिल में आए 150 रुपये भी जमा कर दिया।

जितेंद्र ने कहा कि इसके बाद कंपनी ने 19 दिसंबर 2013 तक कोई बिल नहीं भेजा। 20 दिसंबर 2013 को उनके पास बिल भुगतान संबंधी फोन आया तो उन्होंने बिल मांगा। बिल देखने के बाद पता चला कि कंपनी ने 100 रूपये प्रति माह के हिसाब से लेट फीस लगाई है। इतना ही नही बिल से ज्यादा रकम भी दर्ज थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 8, 2014, 15:59

comments powered by Disqus