CBI को नीरा राडिया के खिलाफ नहीं मिले सबूत, मिलेगी क्लीनचिट?

CBI को नीरा राडिया के खिलाफ नहीं मिले सबूत, मिलेगी क्लीनचिट?

CBI को नीरा राडिया के खिलाफ नहीं मिले सबूत, मिलेगी क्लीनचिट?ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के खिलाफ सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिले है। 14 बातचीत के टेपों के आधार पर नीरा के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं दिखा है लिहाजा यह माना जा रहा है कि वह केस को बंद करने के बारे में सिफारिश कर सकती है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सीबीआई नीरा को मामले में क्लीन चिट दे सकती है।

सूत्रों के मुताबिक बातचीत के टेप के आधार पर दर्ज 14 प्रारंभिक जांच के मामलों में कोई आपराधिक मामला नहीं दिखा है। जांच एजेंसी सुप्रीम कोर्ट को इस सिलसिले में सूचित करेगी।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ने सभी टेपों की गहनता से जांच-पड़ताल की है, लेकिन उसे ऐसा कोई तथ्य या सबूत नहीं मिला जिसके आधार पर 14 प्रारंभिक जांचों में से किसी एक में नियमित मामला दर्ज किया जा सके।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने 23 अक्टूबर 2013 को 14 प्राथमिक जांच के मामले दर्ज किए थे। जांच एजेंसी ने शुरुआती जांच में नीरा राडिया और पूर्व नागरिक उड्डयन सचिव का नाम लिया था, जिन पर बिचौलिया के रूप में काम करने का संदेह था। राडिया का नाम यूनिटेक के शेयरों पर असर डालने और बाजार में हेराफेरी के मामले में भी आया था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, February 21, 2014, 10:22

comments powered by Disqus