Last Updated: Friday, May 23, 2014, 14:50

नई दिल्ली : सीबीआई ने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले से जुड़े मामले में नयी प्राथमिकी दर्ज की है जो नागपुर की कंपनी जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज और कुछ अज्ञात सरकारी अफसरों के खिलाफ है।
यह इस घोटाले से जुड़ी 20वीं प्रथमिकी है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अनुमानों के अनुसार इस घोटाले में सरकारी खजाने को कथित रप से 1.86 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि नयी एफआईआर में संबंधित कंपनी के खिलाफ कथित तौर पर आपराधिक षड़यंत्र, आपराधिक विश्वासघात और भ्रष्टाचार निरोध कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने कहा कि इसमें आरोप है कि महाराष्ट्र के रायगढ़ के गेयर पाल्मा-4 कोयला प्रखंड से स्वीकृत सीमा से अधिक खनन किया गया और संबंधित निजी उपयोग के लिए स्थापित बिजली घर में यहां के कोयले का उपयोग अनियमित तरीके से किया गया।
सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी की टीमों ने कंपनी के नागपुर कार्यालय, तथा रायपुर में दो और रायगढ़ में एक ठिकाने की तलाशी ली। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि वे तलाशी पूरी होने पर टिप्पणी करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 23, 2014, 14:50