अंतत: पारख को क्लीन चिट देगी CBI: विनोद राय

अंतत: पारख को क्लीन चिट देगी CBI: विनोद राय

नई दिल्ली : पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय पूर्व कोयला सचिव पी सी पारख के समर्थन में उतर आए हैं। राय का मानना है कि जांच एजेंसी सीबीआई अंतत: पारख को इस मामले में क्लीन चिट देगी। पारख का नाम सीबीआई द्वारा कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में दर्ज प्राथमिकी (एफआईआर) में शामिल किया गया है।

पारख की पुस्तक के विमोचन के मौके पर राय की अनुपस्थिति में उनका भाषण पढ़ा गया। राय ने कहा कि उन्होंने कोयला मंत्रालय की सभी फाइलों को ध्यान से पढ़ा है और ओडिशा में तालाबिरा दो कोयला ब्लाक आवंटन में पारख की कोई आपराधिक मंशा नहीं थी। इस कोयला ब्लाक के आवंटन की सीबीआई जांच कर रही है।

राय ने कहा, ‘‘बड़ी मछली बच जाती है और ईमानदार को परेशान किया जाता है। हालांकि, इसके बावजूद प्रणाली को लेकर मेरा भरोसा कायम है। मुझे पूरा भरोसा कि सीबीआई जब अपनी नियमित जांच कर लेगी तो वे इस निष्कर्ष पर पहुंचेंगे कि पारख की कोई आपराधिक मंशा नहीं थी।

राय ने कहा, ‘‘यदि जांच दूसरी ओर जाती है, तो यह भारतीय अफसरशारी व भारतीय जांच प्रणाली के लिए काला दिन होगा। मैं पूरे भरोसे के साथ यह बात कह सकता हूं क्योंकि हमने कोयला मंत्रालय की सभी फाइलों को ध्यान से पढ़ा है जिसकी वजह से मैं विश्वास के साथ यह बयान दे रहा हूं।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 23:35

comments powered by Disqus