Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 19:16
नई दिल्ली : दूरसंचार पर मंत्रियों का अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) 22 नवंबर की बैठक में सीडीएमए स्पेक्ट्रम की नीलामी पर आगे के कदम पर विचार कर सकता है। सीडीएमए स्पेक्ट्रम के लिये दूरसंचार नियामक ने अभी आरक्षित मूल्य के बारे में सिफारिश नहीं की है। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने पिछले सप्ताह ट्राई से 800 मेगाहट्र्ज बैंक के लिये आरक्षित मूल्य के बारे में 15 दिन के भीतर सुझाव मांगा था। इस बैंड के स्पेक्ट्रम का उपयोग सीडीएमए सेवाओं के लिये किया जाता है।
ट्राई ने अपने जवाब में कहा कि वह 800 मेगाहट्र्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिये कीमत के बारे में सुझाव नहीं दे सकता क्योंकि प्रक्रिया नये सिरे से शुरू किये जाने की जरूरत है।
डीओटी के सू़त्रों ने कहा, ‘‘हमें ट्राई से जवाब मिल गया हैं और उस पर विचार किया जा रहा है। ईजीओएम इस बारे में आगे के कदम के संबंध में निर्णय कर सकता है।’’ सूत्र ने कहा कि इस मामले में कानूनी राय भी ली जा सकती है।
इससे पहले, आगामी स्पेक्ट्रम के लिये अपनी सिफारिशों के बारे में स्पष्टीकरण में ट्राई ने इस बैंड में नीलामी के खिलाफ अपना रुख दोहराया था। नियामक ने डीओटी को भेजे अपने जवाब में कहा कि अगर सरकार 800 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम के लिये कीमत के बारे में उससे सुझाव चाहती है तो उसे नये प्रस्ताव के साथ आना चाहिए ताकि प्रक्रिया नये सिरे से शुरू की जा सके।
ट्राई ने कहा, ‘‘प्राधिकरण का मानना है कि मूल प्रस्ताव पर काम हो चुका हैं। अब केंद्र सरकार को इस बारे में अंतिम निर्णय करना है।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 19:16