Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 16:49
नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अत्यधिक मानसून की बरसात के कारण हुई फसल की बर्बादी के लिए प्रदेश के लिए 921.98 करोड़ रुपये का वित्तीय पैकेज मंजूर किया है।
कृषि मंत्री शरद पवार की अगुवाई वाली उच्चस्तरीय समिति (एचएलसी) की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद पवार ने कहा, `एचएलसी ने प्रदेश को 921.98 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है। इसमें 822 करोड़ रुपये फसल को हुए नुकसान के लिए दिए गए हैं।
अत्यधिक बरसात के कारण राज्य में क्षतिग्रस्त सड़कों और घरों के लिए धन की मांग के महाराष्ट्र के एक और प्रस्ताव के बारे में मंत्री ने कहा कि एचएलसी ने फैसला किया है कि वित्तीय सहायता योजना आयोग से परामर्श के बाद प्रदान की जाएगी। फसल बर्बादी के लिए वित्तीय पैकेज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कोष से जारी किया जाएगा।
महाराष्ट्र के विदर्भ और कुछ अन्य हिस्सों में भारी मानसूनी बरसात हुई जिससे कपास और कुछ अन्य फसलें बर्बाद हो गयीं। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 16:49