Last Updated: Sunday, October 20, 2013, 11:55

न्यूयॉर्क : आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर की अगुवाई में चार भारतीय महिलाओं ने फार्च्यून की शीर्ष 50 महिला कारोबारियों की वैश्विक सूची में जगह बनाई है। वहीं अमेरिका के लिए इसी तरह की सूची में पेप्सिको की प्रमुख इंदिरा नूयी दूसरे स्थान पर रही हैं।
सूची में जहां कोचर एक पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंची हैं, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज की प्रमुख चित्रा रामकृष्ण 17वें, एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा 32वें और एचएसबीसी की नैना लाल किदवई 42वें पायदान पर हैं। एनएसई की रामकृष्ण ने पहली बार इस सूची में जगह बनाई है। पिछले साल सूची में शिखा शर्मा 37वें और किदवई 40वें पायदान पर थीं।
इस सूची में पहले पायदान पर ब्राजील की ऊर्जा कंपनी पेट्रोब्रास की सीईओ मारिया डैज ग्रकास फोस्टर हैं। सूची में दूसरे स्थान पर तुर्की के उद्योग समूह सबान्सी होल्डिंग्स की गुलेर सबान्सी दूसरे तथा आस्ट्रेलिया के बैंकिंग समूह वेस्टपैक की सीईओ गेल कैली तीसरे स्थान पर हैं।
फार्च्यून ने सूची में चित्रा रामकृष्ण के प्रवेश पर कहा कि उन्होंने भारत में एक एक्सचेंज की अगुवाई करने वाली पहली महिला के तौर पर इतिहास बनाया है। फार्च्यून ने अमेरिका में सबसे ताकतवर महिला कारोबारियों की भी सूची जारी की है जिसमें पहले पायदान पर आईबीएम की गिन्नी रोमेटी हैं, जबकि दूसरे पायदान पर पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूयी हैं। पिछले साल भी नूयी दूसरे पायदान पर थीं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 20, 2013, 11:55