जी20 की बैठक में भाग लेने सिडनी पहुंचे चिदंबरम

जी20 की बैठक में भाग लेने सिडनी पहुंचे चिदंबरम

सिडनी : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम विकसित और विकासशील देशों के जी20 समूह की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने आज यहां पहुंच गये। जी20 के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों की इस बैठक में विकासशील देश अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में कोटा सुधार तेजी से लागू करने और वित्तीय क्षेत्र सहित अन्य मुद्दों पर जोर देंगे।

वित्त मंत्री के इस बैठक में कर सूचनाओं के स्वत: आदान प्रदान और अमेरिका में फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति में किसी भी बदलाव को पूरी पारदर्शिता के साथ अमल में लाने का मुद्दा भी उठाये जाने की पूरी संभावना है। जी20 की बैठक में वित्त मंत्री के नेतृत्व में शामिल प्रतिनिधिमंडल में रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

चिदंबरम इन मुद्दों के अलावा वैश्विक अर्थव्यवस्था, निवेश, वित्तीय नियमन और ढांचागत परियोजनाओं के वित्त पोषण से जुड़े मुद्दों को भी उठा सकते हैं। बैठक में वित्त मंत्री निरंतर वैश्विक वृद्धि के लिये एक साझा दृष्टिकोण अपनाये जाने पर भी जोर दे सकते हैं। बैठक के दौरान ही चिदंबरम समूह में शामिल देशों के वित्त मंत्रियों के साथ अलग अलग भी मुलाकात करेंगे। जी20 की इस मंत्रिस्तरीय बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर बनने वाली सहमति पर समूह में शामिल देशों के प्रमुखों द्वारा नवंबर 15-16 को ब्रिस्बेन में होने वाले शिखर सम्मेलन में अंतिम पुष्टि की जायेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 22, 2014, 14:13

comments powered by Disqus