Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 13:48
नई दिल्ली : अच्छे दिन आने का संकेत देते हुए फिक्की के सर्वेक्षण में ज्यादातर मुख्य कार्यकारियों (सीईओ) ने अनुमान जताया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के केंद्र की सत्ता संभालने पर जल्दी ही अर्थव्यवस्था के हालात में सुधार आएगा।
सर्वेक्षण में शामिल 76 मुख्य कार्यकारियों में से 93 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें निकट भविष्य में अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है कि जबकि शेष 7 प्रतिशत प्रतिभागियों को आंशिक सुधार की उम्मीद है।
फिक्की ने कहा, हाल के वर्षों में सरकारी स्तर पर निर्णय लेने की प्रक्रिया नरम पड़ी जिसका असर वृद्धि पर भी हुआ। इस सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 93 प्रतिशत मुख्य कार्यकारियों ने कहा कि जहां तक इस रझान का सवाल है तो नए नेतृत्व के सरकार में आने पर इसमें निश्चित तौर पर बदलाव आएगा।
उद्योग मंडल ने कहा, हमें उम्मीद है कि नए नेतृत्व से निवेशकों का भरोसा कायम होगा, ज्यादा निवेश आकर्षित होगा और रोजगार के मौके पैदा होंगे, विशेष तौर पर विनिर्माण क्षेत्र में। वस्तु एवं सेवा क्षेत्र और रोजगार सृजन में पर्याप्त प्रावधान कर उद्योग को देश की प्रगति के लिए मुख्य तत्व के तौर पर देखना चाहिए।
इनके अलावा 82 प्रतिशत मुख्य कार्यकारियों ने कहा कि अगले 12 महीनों में कारोबार और निवेश की संभावनाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। सर्वेक्षण में कहा गया है कि आगामी बजट में सब्सिछी को तर्कसंगत बनाने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 25, 2014, 13:48