चीन के नए सरकारी कंप्यूटरों में नहीं होगी विंडोज 8

चीन के नए सरकारी कंप्यूटरों में नहीं होगी विंडोज 8

बीजिंग : चीन ने आज कहा कि उसने नये सरकारी कंप्यूटरों में विंडोज 8 डालने पर रोक लगा दी है। चीन का कहना है कि उसने यह कदम कंप्यूटर सुरक्षा से जुड़े उस संभावित जोखिम को कम से कम करने के लिए उठाया है जो कि विंडोज एक्सपी को समर्थन समाप्त किए जाने के कारण हो सकता है।

चीन के इस कदम को सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के लिए बड़े झटका माना जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कई साल पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी को समर्थन पिछले महीने समाप्त कर दिया था। चीन सरकार के केंद्रीय खरीद केंद्र ने इस सरकारी फैसले के बारे में ऑनलाइन बयान जारी किया है। इसके अनुसार सरकारी इस्तेमाल के लिए खरीदे जाने वाले सभी डेस्कटाप, लैपटाप तथा टैबलेट में विंडोज 8 के अलावा कोई ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही अमेरिका ने चीन के पांच सैन्य अधिकारियों पर छह अमेरिकी कंपनियों की साइबर जासूसी करने का आरोप लगाया था। चीन ने इस पर चीन-अमेरिका साइबर कार्यसमूह को निलंबित कर दिया। दुनिया की इन दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में साइबर जासूसी का लंबे समय से विवादास्पद मुद्दा रहा है। लेकिन चीन के सैन्य अधिकारियों पर आरोप से विवाद को फिर तूल मिलता नजर आ रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने अपने आपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी को समर्थन समाप्त कर दिया था जो 13 साल से परिचालन में है। माइक्रोसॉफ्ट चाहती है कि उपयोक्ता अब विंडोज 8.1 अपनाएं। चीन सरकार ने कहा है कि वह माइक्रोसॉफ्ट के कदम के बाद संभावित सुरक्षा जोखिमों से निपटने के लिए कदम उठा रही है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 18:51

comments powered by Disqus