चीन को सुधारों के लिए कठोर निर्णय करने होंगे: IMF

चीन को सुधारों के लिए कठोर निर्णय करने होंगे: IMF

बीजिंग : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख स्टिन लेगार्द ने आज कहा कि चीन को अपने आर्थिक सुधारों को सफल बनाने के लिए कठोर निर्णय करने होंगे। दुनिया की यह दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था इस समय उंची गुणवत्ता तथा अधिक सतत वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है।

उन्होंने कहा, सुधार महत्वाकांक्षी हैं। इन्हें हासिल करने के लिए कठोर फैसलों की जरूरत होगी लेकिन मुझे विश्वास है कि चीन हमेशा की तरह इस चुनौती से निपट लेगा। यहां सालाना चाइना डेवलपमेंट फोरम को संबोधित करते हुए लेगार्द ने कहा कि विशेष हाल ही के वैश्विक वित्तीय संकट में चीन ने बड़ी आर्थिक अगुवाई की। चीन की निगाह अब बेहतर गुणवत्ता वाली अधिक समग्र व सतत वृद्धि के लक्ष्य पर है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 17:38

comments powered by Disqus