Last Updated: Monday, January 20, 2014, 14:06
बीजिंग : चीन की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2013 में 7.7 प्रतिशत रही जो 14 साल में सबसे कम है। इससे विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की सतत वृद्धि के सामने आ रही चुनौतियां जाहिर होती हैं।
आधिकारिक आंकड़ों में आज कहा गया कि चीन की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 2013 में 7.7 प्रतिशत रही जो 1999 से अब तक का न्यूनतम स्तर है। हालांकि पिछले वित्त वर्ष की यह वृद्धि दर सरकार के 7.5 प्रतिशत के अनुमान से बेहतर रही जो 2012 में इसी स्तर पर थी।
नेशनल ब्यूरो आफ स्टैटिस्टिक्स ने कहा कि चीन का सकल घरेलू उत्पाद 56,880 अरब युआन (9,310 अरब डालर) के स्तर पर रहा। चौथी तिमाही में भी आर्थिक वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रही। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 14:06