Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 21:54
बीजिंग : विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की वृद्धि दर 2013 में करीब 7.6 प्रतिशत के रह सकती है जो 1999 से अब तक की न्यूनतम वृद्धि दर होगी। ताजातरीन आर्थिक आंकड़ों से आखिरी तिमाही में आर्थिक गतिविधि में
नरमी का संकेत मिलता है।
अर्थशास्त्रियों ने कहा कि चीन के ताजा आंकड़ों, विशेष तौर पर औद्योगिकी और सेवा क्षेत्र के खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) से दिसंबर में गतिविधियों में नरमी और आखिरी तिमाही में देश की वृद्धि घटने का संकेत मिलता है। नेशनल
ब्यूरो और स्टैटिस्टिक्स इस महीने चीन का चौथी तिमाही और पूरे साल के वृहत्-आर्थिक आंकड़े जारी करने वाला है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 5, 2014, 21:54