तीसरी तिमाही में चीन की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही

तीसरी तिमाही में चीन की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही

बीजिंग : चीन की जीडीपी वृद्धि दर तीसरी तिमाही में बढ़कर 7.8 प्रतिशत पहुंच गई जो दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत थी। इस तरह से, चीन पिछले नौ महीनों में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करने में कामयाब रहा और वह इस साल के आधिकारिक लक्ष्य के करीब बढ़ रहा है।

नेशनल ब्यूरो आफ स्टैटिसटिक्स (एनबीएस) ने कहा कि जनवरी-सितंबर के दौरान वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रही जो बाजार के अनुमान के मुताबिक है और सरकार द्वारा पूरे साल के लिए तय लक्ष्य 7.5 प्रतिशत से ऊपर है।

एनबीएस के एक प्रवक्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चीन की अर्थव्यवस्था ने सतत वृद्धि दर बनाए रखा है और इसके ज्यादातर सांकेतक तार्किक दायरे में हैं।’’

एनबीएस के आंकड़ों के मुताबिक, प्रथम नौ महीनों के दौरान कुल सकल घरेलू उत्पाद 38,680 अरब यूआन (6,300 अरब डॉलर) रहा।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 14:09

comments powered by Disqus