Last Updated: Friday, June 6, 2014, 15:41
बीजिंग : चीन अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर इस साल 7.6 प्रतिशत रहेगी जो पिछले साल के 7.7 प्रतिशत से कमतर होगी और यह रझान अगले साल भी जारी रहने की संभावना है। यह बात विश्व बैंक की ताजा आर्थिक रपट में कही गई है।
रिपोर्ट में कहा गया कि मध्यम अवधि में चीन की वृद्धि दर कम होगी क्योंकि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे फिर से संतुलन की ओर बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक वृद्धि दर 2014 में घटकर 7.6 प्रतिशत और 2015 में 7.5 प्रतिशत पर आ जाने की संभावना है जो 2013 में 7.7 प्रतिशत रही थी। चीन की अर्थव्यवस्था में पिछले दो दिन से जारी सुस्ती को देखते हुए चीन के नेता किसी भी तरह के संकट की स्थिति से इनकार कर रहे हैं। वह अर्थव्यवसथा के पुनर्गठन पर ध्यान दे रहे हैं और घरेलू खपत में सुधार लाने तथा गिरते निर्यात पर निर्भरता कम करने के लिये सुधारों को आगे बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 6, 2014, 15:41