Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 14:26
शांगहाए : चीन के 400 सबसे अधिक अमीर लोगों की अमीरी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद और बढ़ गई है। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार चीन के अमीरों की परिसंपत्तियों में इस साल 150 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
प्रत्येक अमीर की धन संपदा में औसतन करीब 40 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है। इससे पता चलता है कि इस कम्युनिस्ट देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई और गहरा रही है। फोर्ब्स के शांगहाए ब्यूरो के प्रमुख रसल फ्लैनरी ने कहा कि अमीर और अधिक अमीर होते जा रहे है। फोर्ब्स ने आज चीन के अमीरों की सालाना सूची जारी की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 17, 2013, 14:26