चीन ने 7.5 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य तय किया

चीन ने 7.5 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य तय किया

बीजिंग : चीन ने 2014 के लिए आज अपेक्षाकृत नरम 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा जो पिछले साल के बराबर है। साथ ही सरकार अर्थव्यवस्था को सतत और संतुलित मार्ग पर लाने का प्रयास कर रही है। नए लक्ष्य की घोषणा प्रधानमंत्री ली क्विंग ने नैशनल पीपल्स कांग्रेस के सालाना सत्र में पेश अपनी सरकार के पहले लेखे-जोखे में की।

पूरे साल में अपनी सरकार द्वारा किए गए काम का लेखा-जोखा पेश करते हुए ली ने इस साल के लिए 7.5 प्रतिशत की वृद्धि के लक्ष्य की घोषणा की जो पिछले साल के लक्ष्य के बराबर है और यह 2013 में हुई वास्तविक वृद्धि 7.7 प्रतिशत से थोड़ा कम है। अन्य आर्थिक लक्ष्य, मसलन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और बेरोजगारी दर आदि आम तौर पर पिछले साल के बराबर ही हैं।

ली ने कहा कि सुधार प्रक्रिया उन मामलों पर केंद्रित रहेगी जिनकी मांग सबसे अधिक है, जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं और जिन मामलों पर सबसे अधिक सहमति है। उन्होंने कहा कि चीन के सामान आर्थिक और सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने के मामले में बड़ी चुनौतियों और जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ली ने कहा, ‘सुदृढ़ आर्थिक वृद्धि को बरकरार रखने की बुनियाद अभी मजबूत नहीं है और वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आंतरिक प्रोत्साहन को बढ़ाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक सुधार में अभी भी अस्थिरता और अनिश्चितता है। घरेलू स्तर पर सार्वजनिक वित्त और बैंकिंग, अत्यध्किा क्षमता, वृहत्-नियंत्रण में दिक्कतें, कृषि उत्पाद व ग्रामीण इलाकों में आय बढ़ाना बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा कि कुछ गहरे पैठी समस्याएं उभर रही हैं जबकि कुछ मुश्किलदेह समायोजन करने की जरूरत है।
क्विंग ने कहा, ‘आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बदल रही है और अर्थव्यवस्था में गिरावट का जोर है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 14:30

comments powered by Disqus