Last Updated: Saturday, April 19, 2014, 20:12
बीजिंग : चीन के एक बैंक ने युवा माताओं को ध्यान में रखकर एक नया ‘प्रिटी मॉम’ यानी प्यारी मां नामक क्रेडिट कार्ड पेश किया है। बैंक के इस प्रयास को महिला ग्राहकों को तवज्जो देने के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया के इस सबसे बड़ी आबादी वाले देश में युवा माताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ये महिलायें खरीदारी को लेकर काफी उत्सुक रहती हैं और परिवार के बजट में उनकी अहम् भूमिका होती है।
भारत में भी महिलाओं की वित्तीय जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने और उसे पूरा करने और उनकी उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित ‘भारतीय महिला बैंक’ की शुरुआत की है।
एग्रिकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (एबीसी) द्वारा जारी ये कार्ड छह वर्ष तक के बच्चों वाली नयी माताओं की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और शिशु उत्पाद ब्रांडों की खरीद पर छूट की पेशकश करेंगे। बैंक के कारोबारी निदेशक लियू गुइपिंग ने कहा कि एबीसी अपनी क्रेडिट कार्ड सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए शहरों में महिला ग्राहकों को तवज्जों दे रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 19, 2014, 20:12