Last Updated: Saturday, November 9, 2013, 15:14
न्यूयार्क : अमेरिकी की केंद्रीय जांच एजेंसी (सीआईए) दूरसंचार कंपनी एटीएंडटी से उसके फोन रिकार्ड का डाटा हासिल करने के लिए हर साल एक करोड़ डालर से अधिक का भुगतान कर रही है।
मीडिया रपट के अनुसार इसके तहत एजेंसी इस कंपनी से विशेषकर उन फोन नंबरों से जुड़ी जानकारी हासिल करती है जिन पर उसे संदिग्ध विदेशी आतंकवादी से सम्बद्ध होने की आशंका रहती है।
न्यूयार्क टाइम्स ने अज्ञात सरकारी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। इसके अनुसार एटीएंडटी इस एजेंसी को उन फोन नंबरों से जुड़ा डाटा उपलब्ध कराती है जिनके बारे में एजेंसी को संदेह होता है कि वे संदिग्ध विदेशी आतंकवादी से जुड़े हैं।
खबर में कहा गया है कि यह व्यवस्था केवल एटीएंडटी के ग्राहकों पर ही लागू नहीं होती बल्कि उसके दूरसंचार नेटवर्क में आने वाली फोन काल भी इसके दायरे में आती हैं। रपट में कहा गया है कि एटीएंडटी की इस कार्य्रकम में भागीदारी स्वैच्छिक है और यह अदालती आदेश के तहत बाध्यकारी नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 9, 2013, 15:14