Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 20:20
नई दिल्ली : उद्योग मंडल सीआईआई ने दिल्ली तथा राज्स्थान सरकार से बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति निरस्त करने के निर्णय पर फिर से विचार करने की अपील है। उद्योग मंडल का कहना है कि इस प्रकार के निवेश से लाखों नौकरियां सृजित करने में मदद मिलेगी तथा उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लिखे अलग-अलग पत्र में सीआईआई के अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन ने कहा कि खुदरा क्षेत्र में करीब एक करोड़ रोजगार सृजित होने की उम्मीद है और ये नौकरियां संबंधित राज्यों में सृजित होंगी।
पत्र में उन्होंने दोनों राज्य सरकारों से राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा-से-ज्यादा निवेश आकषिर्त करने के लिये बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को लेकर अपने रूख पर विचार करने को कहा है। दोनों राज्य सरकारों ने बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई नीति को निरस्त करने का निर्णय किया है। दोनों ने इस बारे में केंद्र को सूचित कर दिया है। ये वे दो राज्य हैं जहां विधानसभा चुनावों के बाद सरकारें बदली हैं। जहां राजस्थान में भाजपा की अगुवाई में सरकार बनी है वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 20:20