वैश्विक विदेशी मुद्रा जांच के दायरे में सिटी, जेपी मोर्गन

वैश्विक विदेशी मुद्रा जांच के दायरे में सिटी, जेपी मोर्गन

न्यूयार्क : सिटी ग्रुप तथा जेपी मोर्गन चेज ने शनिवारको कहा कि विदेशी मुद्रा बाजारों में संभावित गड़बड़ी की जांच कर रही अमेरिकी तथा विदेशी जांच एजेंसियों ने उनसे संपर्क किया है।

इन बैंकों ने बाजार नियामक. प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को यह जानकारी दी है। बैंकों का कहना कि उनसे इस मुद्दे पर कुछ सवाल पूछे गए हैं।

बार्कले बैंक, ड्यूश बैंक, यूबीएस तथा रायल बंक आफ स्काटलैंड पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि वे इस मुद्दे पर जांच के दायरे में हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 2, 2013, 15:41

comments powered by Disqus