सीएमपीडीआई का 2013-14 में खुदाई का नया रिकार्ड

सीएमपीडीआई का 2013-14 में खुदाई का नया रिकार्ड

रांची : कानून एवं व्यवस्था तथा पर्यावरण मंजूरी की समस्याओं के बावजूद केन्द्रीय खनन योजना एवं डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई) ने वित्तवर्ष 2013-14 के दौरान 6.98 लाख मीटर खुदाई करने का रिकार्ड दर्ज किया।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सीएमपीडीआई के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एके देबनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कंपनी की कुल वृद्धि बहुत अच्छी रही। यदि कानूनी एवं पर्यावरण मंजूरी जैसी अड़चनें नहीं आतीं तो कंपनी की खुदाई 9 लाख मीटर के स्तर तक पहुंच जाती।

झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को भी इस प्रकार की समस्याओं को सामना करना पड़ा, जिसके कारण कोयला उत्पादन में 1.0 से 1.5 करोड़ टन तक की गिरावट दर्ज की गयी। देबनाथ ने बताया कि वर्ष 2013-14 के दौरान देश के छह राज्यों की कुल 21 खानों की करीब 100 ब्लॉक में खनन कार्य किया गया, जबकि सात राज्यों की 11 खानों की 22 ब्लॉक में प्रोत्साहन खुदायी की गयी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 3, 2014, 16:37

comments powered by Disqus