Last Updated: Monday, January 13, 2014, 21:05

ग्रेटर नोएडा : सीएनजी की कीमत में हाल में हुई 4.5 रुपए प्रति किलो की अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी के बाद अब एक अप्रैल से सीएनजी की दर में आठ रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हो सकती है जबकि उसी समय प्राकृतिक गैस की कीमत लगभग दोगुनी होने जा रही है। सरकार ने देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण का नया फार्मूला गत शुक्रवार को अधिसूचित किया। इसके तहत कीमतें खनिज गैस के वैश्विक व्यापार केंद्रों और आयातित एलएनजी की लागत के औसत के आधार पर तय किया जाएगा।
इस फार्मूले के तहत अप्रैल से गैस की दर 8.2 से 8.4 डालर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) तक पहुंचने का अनुमान है रहने का अनुमान जो फिलहाल 4.2 डालर प्रति इकाई है। पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत में एक डालर प्रति इकाई की बढ़ोतरी से शहरों में खुदरा सीएनजी का भाव 2.93 रपए प्रति किलो तक बढ जाएगा।
नयी दिल्ली में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड अपनी जरूरत का 72 प्रतिशत हिस्सा घरेलू स्रोतों से खरीदती है जबकि मुंबई में गैस सेवा मुहैया कराने वाली महानगर गैस लिमिटेड लगभग सारी गैस घरेलू स्रोतों से खरीदती है। गुड़गांव और फरीदाबाद के सीएनजी खुदरा विक्रेता लगभग सारी गैस घरेलू स्रोतों से हासिल करते हैं।
अधिकारियों ने कहा कि प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ाकर चार डालर प्रति इकाई करने से सीएनजी की कीमत में 11.72 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी होगी जबकि दिल्ली में कीमत 8.2 रुपए प्रति किलो बढ़ेगी। पिछले साल दिल्ली में सीएनजी की दर 4.50 रुपए प्रति किलो बढ़ाकर 50.10 रपए प्रति किलो कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 13, 2014, 21:05