CNG की दर अदालती आदेश के कारण बढ़ी: आईजीएल

CNG की दर अदालती आदेश के कारण बढ़ी: आईजीएल

नई दिल्ली : सीएनजी की कीमत में 4.50 रुपए की बढ़ोतरी के एक दिन के बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने आज कहा कि कीमत अदालती आदेश के बाद बढ़ाई गई जिसके कारण सस्ती घरेलू गैस के लिए आवंटन में कटौती की गई।

गुजरात हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने शहरी गैस परियोजनाओं के लिए उपलब्ध घरेलू प्राकृतिक गैस को देश की उन सभी कंपनियों के बीच बराबर वितरित करने का निर्देश दिया था जो ईंधन को सीएनजी में तब्दील करती हैं और वाहनों के उपयोग के लिए बेचती हैं। इससे पहले सस्ती घरेलू गैस मुख्य रूप से उन कंपनियों को उपलब्ध था जो दिल्ली और मुंबई में सीएनजी की बिक्री करती हैं।

घरेलू गैस की सीमित उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आदेश दिया था कि सीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाली इकाइयों की की करीब 80 प्रतिशत जरूरत सस्ती घरेलू गैस के जरिए पूरी की जाए और शेष गैस का आयात किया जाए।

राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की बिक्री करने वाली इकलौती कंपनी आईजीएल को इस आदेश से बहुत फर्क नहीं पड़ता क्योंकि घरेलू गैस से उसकी 77-80 प्रतिशत जरूरत ही पूरी होती है। लेकिन महानगर गैस लिमिटेड जो मुंबई में खुदरा बिक्री के लिए पूरी तरह से घरेलू गैस पर निर्भर है और इस कटौती का मतलब होगा शहर में सीएनजी की कीमत में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी क्योंकि आवंटन में कटौती की भरपाई महंगे आयातित एलएनजी से पूरी की जाएगी।

ऐसी बढ़ोतरी की आशंका के मद्देनजर मुंबई के आटो रिक्शा मालिकों के संगठन ने महाराष्ट्र उच्च न्यायालय का रूख किया है और उन्होंने राज्य में उक्त फैसले को लागू करने के विरुद्ध अदालत से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया है।

आईजीएल के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार ने कहा, ‘इसका मतलब है कि घरेलू गैस के आवंटन में एकरूपता संबंधी आदेश (गुजरात हाईकोर्ट के आदेश, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी उचित ठहराया है) को लागू करने के लिए हमारी घरेलू गैस की आपूर्ति में कटौती की गई।’

आईजीएल का एपीएम गैस आवंटन 23,42,000 घन मीटर प्रतिदिन से घटाकर 22,28,000 घन मीटर प्रतिदिन कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘नियंत्रित मूल्य प्रणाली (एपीएम) की गैस हमारी जरूरत का सिर्फ 72 प्रतिशत पूरा करती है।’ उन्होंने कहा कि आपूर्ति में कटौती की भरपाई आयातित एलएनजी से की गई जिसके कारण गैस की लागत 13 प्रतिशत बढ़ी।

उन्होंने कहा, ‘हमने पूरा बोझ ग्राहक पर नहीं डाला है। 20 प्रतिशत बढ़ोतरी का बोझ हमने खुद वहन किया है।’ कुमार ने कहा कि गैस की आपूर्ति में कटौती का आदेश 25 दिसंबर से लागू था और आईजीएल ने कीमत में बदलाव अगले दिन लागू किया।

उन्होंने कहा, ‘हमारे गैस आवंटन में पांच प्रतिशत की कटौती की गई है जिसके कारण कीमत बढ़ी।’ सीएनजी के अलावा पाइप के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस में दो रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। सीएनजी की कीमत दिल्ली में 50.10 रुपए प्रति किलो ग्राम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 56.70 रुपए प्रति किलो ग्राम हो गई है।

दिल्ली में घरों में आपूर्ति की जाने वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमत दो महीने में 30 घन मीटर तक की खपत करने वालों के लिए 27.50 रुपए प्रति घन मीटर से बढ़ाकर 29.50 रुपए प्रति घन मीटर कर दिया गया। दिल्ली में लागू दर के मुताबिक दो महीने में 30 घनमीटर से अधिक खपत पर 52 रुपए प्रति घनमीटर की कीमत अदा करनी होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 27, 2013, 18:48

comments powered by Disqus