‘CCI के आदेश की समीक्षा कर रहा है कोल इंडिया का बोर्ड’

‘CCI के आदेश की समीक्षा कर रहा है कोल इंडिया का बोर्ड’

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया ने आज कहा कि वह भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के उस आदेश की समीक्षा कर रहा है जिसमें कंपनी पर 1,773 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है। कंपनी ने कहा कि वह अपने हित की रक्षा के लिए ‘उचित’ कदम उठाएगी। सीसीआई ने कोयले की आपूर्ति में अपने दबदबे का कथित तौर पर दुरपयोग करने के लिए कोल इंडिया पर यह जुर्माना लगाया है।

कोल इंडिया के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एस. नरसिंह राव ने कहा कि बोर्ड की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें सीसीआई द्वारा कंपनी पर लगाए गए जुर्माने का भी मुद्दा शामिल है।

राव ने कहा, ‘हमने चीजों पर चर्चा की। हमने सीसीआई जुर्माने, वित्तीय निष्पादन और कुल निष्पादन पर भी चर्चा की।’ यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी सीसीआई के आदेश के खिलाफ अपीलीय प्राधिकरण से अपील करेगी, उन्होंने कहा, ‘हम कंपनी के हित की रक्षा के लिए उचित कदम उठाएंगे। हम आदेश की समीक्षा कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 10:09

comments powered by Disqus