Last Updated: Sunday, January 12, 2014, 14:58
नई दिल्ली : निवेश पर कैबिनेट समिति (सीसीआई) के हस्तक्षेप के बाद कोल इंडिया को 23 परियोजनाओं के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है।
कोयला मंत्रालय ने सीसीआई के फैसलों पर कार्रवाई रपट को रेखांकित करते हुए एक परिपत्र में कहा है, `30 दिसंबर 2013 तक पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के पास 20 परियोजनाएं पर्यावरणीय मंजूरी के लिए लंबित थीं। इनमें से 16 प्रस्तावों को यह मंजूरी दे दी गई है।` जिन चार परियोजनाओं पर पर्यावरणीय मंजूरी का इंतजार था उनमें से तीन वेस्टर्न कोलफील्डस तथा एक साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड से संबंध थी।
इसके अलावा पांच में से दो परियोजनाओं को वन मंजूरी (चरण दो) तथा 15 में से पांच प्रस्तावों को वन मंजूरी (पहला चरण) प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं को मंजूरी की प्रक्रिया तेज करने के लिए सीसीआई का गठन किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 12, 2014, 14:58