कोल इंडिया को 4,434 करोड़ का एकीकृत शुद्ध लाभ

कोल इंडिया को 4,434 करोड़ का एकीकृत शुद्ध लाभ

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च, 2014 को समाप्त तिमाही में 18 प्रतिशत घटकर 4,434.19 करोड़ रुपये रहा। एनटीपीसी के साथ ईंधन गुणवत्ता को लेकर विवाद के कारण राशि बट्टे खाते में डाले जाने से उसका मुनाफा कम हुआ है।

कोल इंडिया (सीआईएल) ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2012-13 की इसी तिमाही में कंपनी को 5,413.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कोल इंडिया ने कहा कि कोयले की गुणवत्ता विवाद मामले में निपटान फार्मूला तथा कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाइयों का एनटीपीसी लिमिटेड के साथ अंतिम निपटान लंबित होने के कारण 876.45 करोड़ रुपये का प्रावधान बट्टे खाते में डाला गया है।

वित्त वर्ष 2013-14 की जनवरी-मार्च तिमाही में परिचालन आय 19,997.98 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,904.57 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही के दौरान व्यय 15,474.47 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 8.5 प्रतिशत अधिक है।

कोल इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 2013-14 में घटकर 15,111.67 करोड़ रुपये रहा जो 2012-13 में 17,356.36 करोड़ रुपये था। आलोच्य वित्त वर्ष में कुल परिचालन आय 68,810.02 करोड़ रुपये रही। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 68,302.74 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 21:18

comments powered by Disqus