Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 23:54

नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) तथा राठी उद्योग लि. को आंवटित 11 कोयला खदानों का आवंटन रद्द करने का निर्णय किया है।
कोयला मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोयला मंत्रालय कल 11 कोयला खदानों का आवंटन रद्द करने का निर्णय किया है। ये कोयला खदानें जेएसपीएल तथा राठी उद्योग लि. जैसी कंपनियों को आवंटित किए गए थे। कोयला खदानों पर अंतर-मंत्रालयी समूह (आईएमजी) ने 30 कोयला खदानों के कामकाज की समीक्षा के बाद 11 खदानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश की थी। जिन कंपनियों को ये खदान आवंटित किये गये थे उसमें जेएसपीएल तथा मोनेट इस्पात एंड एनर्जी शामिल हैं।
इससे पहले, एक सूत्र ने कहा था कि अन्य 19 खदानों के मामले में आईएमजी ने बैंक गारंटी जब्त करने की सिफारिश की है। जिन कोयला खदानों को रद्द करने की सिफारिश की गयी है, उसमें रामचंडी प्रमोशनल ब्लाक शामिल है जो जेएसपीएल को आवंटित किया गया था। पूर्व में इन कोयला खदानों को उत्पादन में देरी के लिये कारण बताओ नोटिस दिये गये थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 23:54