Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 19:45
वाशिंगटन : शीतल पेय कंपनी कोका कोला के एक नये टीवी विज्ञापन को लेकर विवाद हो गया है। कंपनी के इस विज्ञापन में अमेरिका द ब्यूटीफुल गाने को हिंदी सहित सात विभिन्न भाषाओं में गाते हुए दिखाया गया है। कंपनी का कहना है कि एक मिनट के इस विज्ञापन इट्स ब्यूटीफुल का उद्देश्य देश की अतुलनीय विविधता को दिखाना है। विज्ञापन में यह गीत अंग्रेजी, स्पेनिश, हिंदी, केरेज, टेगालोग, सेनेगलीज फ्रेंच तथा हीब्रू में गाया गया है।
न्यूयार्क डेली न्यूज के अनुसार इस विज्ञापन ने दक्षिण पंथियों के लिए कई मुद्दों को खड़ा कर दिया है जिसमें अमेरिका में अंग्रेजी को प्राथमिक भाषा के रूप में वर्गीकृत करने को लेकर मौजूदा बहस, आव्रजन सुधार शामिल है। पूर्व रिपब्लिकन सांसद एलन वेस्ट का कहना है कि यह गाना अंग्रेजी में गाया होना चाहिए और इसे अमेरिका सेना में विभिन्न समुदायों के सदस्यों को दिखाया जाना चाहिए। हालांकि कंजरवेटिव शोध संस्थान हेरीटेज फाउंडेशन सहित अन्य संगठनों ने इस विज्ञापन का समर्थन किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 19:45