Last Updated: Monday, February 3, 2014, 19:27
तिरचिरापल्ली : सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) जल्द एक आदर्श पाठ्यक्रम कार्यक्रम पेश करेगी जिससे शिक्षा संस्थानों को उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव लाने में मदद मिले। इससे उद्योग की उम्मीदों के अनुकूल गुणवत्ता वाले छात्र सामने आ सकेंगे।
टीसीएस के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन चंद्रशेखरन ने एनआईटी त्रिची के सबसे प्रतिशिष्ठ पूर्व छात्र का सम्मान पाने के बाद कहा, ‘‘कंपनी मेरे निर्देशन में पिछले 18 माह से एक आदर्श पाठ्यक्रम पर काम कर रही है जिससे उच्च शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा सके।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी शहर में साफ्टवेयर या डिलिवरी सुविधा स्थापित करना चाहेगी, उन्होंने कहा कि टीसीएस जरूरत होने पर शहर में डिलिवरी सुविधा स्थापित करेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 3, 2014, 19:27