Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 11:05

चेन्नई : व्यापार खाते में सुधार का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन ने कहा कि चालू खाते का घाटा :सीएडी: 70 अरब डालर से नीचे आएगा। यहां एक कार्यक्रम में रंगराजन ने कहा कि अगस्त और सितंबर में देश के निर्यात की वृद्धि दर दोहरे अंक में रही। उन्होंने कहा कि इस साल पहली छमाही में व्यापार घाटा 80 अरब डालर रहा जो इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 92 अरब डालर था।
उन्होंने कहा कि अगर निर्यात और आयात की मौजूदा प्रवृत्ति जारी रहती है तो चालू खाते का घाटा (सीएडी) घटकर 70 अरब डालर के स्तर पर आ जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 11:05