Last Updated: Sunday, May 4, 2014, 21:24
नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा है कि पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख के बयानों की पुष्टि होने के बाद ही आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को पूछताछ के लिए बुलाने पर फैसला किया जाएगा।
सीबीआई सूत्रों ने यहां कहा, ‘हम पारख के बयानों का अपने रिकार्ड के साथ विश्लेषण व पुष्टि कर रहे हैं। बिड़ला से पूछताछ के बारे में फैसला इसके बाद किया जाएगा।’ एजेंसी ने 2005 में आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को को तालाबिरा कोयला ब्लाक तथा महान कोयला ब्लाक के आवंटन में कथित अनियमितता के सिलसिले में 1 मई से दो दिन लगातार कई घंटे पारख से पूछताछ की।
पूर्व नौकरशाह पारख की कोयला घोटाले पर पुस्तक पिछले महीने आई है। पुलिस अधीक्षक की अगुवाई वाली टीम ने दो दिन के दौरान पारख से करीब 18 घंटे पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा को इसी सप्ताह यह रिपोर्ट सौंपी जाएगी और उसके बाद बिड़ला को बुलाने पर फैसला किया जाएगा।
इस आवंटन के सिलसिले में सीबीआई पहले ही बिड़ला समूह के शीर्ष कार्यकारियों से पूछताछ कर चुकी है। हिंडाल्को ने हालांकि अनियमितताओं के आरोपों को खारिज किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 21:24