Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 23:00
.jpg)
मुंबई : अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आर्थिक प्रोत्साहन जारी रखने के संकेतों से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के रुख के बीच बंबई शेयर बाजार में सात दिन से जारी गिरावट का सिलसिला गुरुवार को थम गया और सेंसेक्स 205 अंक लाभ में बंद हुआ।
बैंकिंग तंत्र में नकदी बढ़ाने के लिए नए कदम उठाने की रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद वाहन, बैंक और रीयल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। पिछले सात दिन में 1,045 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 205.02 अंक के सुधार के साथ 20,399.42 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 20,568.99 अंक पर पहुंच गया था।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.55 अंक उपर 6,056.15 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 117.27 अंक मजबूत होकर 12,119.39 अंक पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स को बढ़त हासिल करने में मदद मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा फेडरल रिजर्व का प्रमुख नामित की गईं जेनेट येलेन ने संकेत दिया है कि फेड का मौजूदा बांड खरीद अभी कार्यक्रम कार्यक्रम जारी रहेगा। इससे वहां बैंकिंग क्षेत्र में सस्ती दर पर नकदी की आपूर्ति बनी रहेगी। इस संकेत से एशियाई व यूरोपीय बाजारों में तेजी का रुख बना। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 14, 2013, 23:00