Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 12:49

वाशिंगटन : भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि में नरमी में सबसे अधिक योगदान बुनियादी ढांचा और कापरेरेट निवेश में कमी का है। यह बात अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने एक रिपोर्ट में कही।
राहुल आनंद और वलोदिमीर तुलीर द्वारा तैयार पत्र में कहा गया कि वृहत्तर आज्ञिर्कि नीतियों और घटते कारोबारी भरोसे की भावी दिशा के संबंध में अनिश्चितता की हाल में निवेश में कमी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसमें कहा गया कि हाल में भारतीय निवेश में कमी आम तौर पर भरोसे में कमी और नीतिगत अनिश्चितता का संकेतक है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 12:49