पारेख को जर्मनी का ‘क्रास आफ द आर्डर’ सम्मान

पारेख को जर्मनी का ‘क्रास आफ द आर्डर’ सम्मान

नई दिल्ली : बैंकिंग जगत की प्रमुख हस्ती और एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख को जर्मनी से प्रतिष्ठित क्रास ऑफ द आर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

मुंबई में 26 मई को आयोजित कार्यक्रम में जर्मनी के महावाणिज्य दूत माइकल सिबेर्त ने पारेख को जर्मनी का ‘क्रास ऑफ द आर्डर ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया। जर्मनी यह सम्मान वैसे शख्स को देता है जिसने व्यक्तिगत प्रतिबद्धता जताई हो और भारत-जर्मनी संबंधों में उल्लेखनीय योगदान दिया।

सिबेर्त ने एक बयान में कहा, ‘भारत के वित्त क्षेत्र में दीपक पारेख सम्मानित व्यक्ति है..उन्होंने भारत-जर्मनी आर्थिक सहयोग को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 17:11

comments powered by Disqus