Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 09:38
मुंबई : इस साल के पहले छह महीने में दुनियाभर के होटल किराये में गिरावट दर्ज की गई है जिसमें दिल्ली और मुंबई स्थित पांच सितारा होटल के किराये में क्रमश: दूसरी व तीसरी सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई। होटल्स डाट काम के होटल प्राइस इंडेक्स (एचपीआई) के मुताबिक, लंदन के पांच सितारा होटलों में सबसे तेज 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2013 की पहली छमाही में 5 स्टार और 4 स्टार होटलों के किराये में गिरावट आई है। सबसे अधिक 20 प्रतिशत की गिरावट लंदन के 5 स्टार होटल के किराये में दर्ज की गई है जहां किराए घटकर 22,653 रुपये रह गए। वहीं नयी दिल्ली में किराये 14 प्रतिशत घटकर 9,433 रपये प्रति रात्रि और मुंबई में किराए 10 प्रतिशत घटकर 10,123 रपये प्रति रात्रि रह गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 09:38