अर्थव्यवस्था में नरमी के बावजूद चीन में अमीरों की तादाद बढ़ी । Despite the downturn in the economy, number of rich people increases in China

अर्थव्यवस्था में नरमी के बावजूद चीन में अमीरों की तादाद बढ़ी

शंघाई : चीन के 400 सबसे अधिक अमीर लोगों की अमीरी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद और बढ़ गई है। फोर्ब्‍स पत्रिका के अनुसार चीन के अमीरों की परिसंपत्तियों में इस साल 150 अरब डालर का इजाफा हुआ है।

प्रत्येक अमीर की धन संपदा में औसतन करीब 40 करोड़ डालर का इजाफा हुआ है। इससे पता चलता है कि इस कम्युनिस्ट देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई और गहरा रही है। फोर्ब्‍स के ने कहा कि अमीर और अधिक अमीर होते जा रहे है। फोर्ब्‍स ने आज चीन के अमीरों की सालाना सूची जारी की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 23:41

comments powered by Disqus