डेटाविंड ने पेश किए कम कीमत वाले फेबलेट । Detawind launched low cost Feblet

डेटाविंड ने पेश किए कम कीमत वाले फेबलेट

नई दिल्ली : सस्ता आकाश टेबलेट बनाने वाली डेटाविंड ने फेबलेट बाजार में पेश किए। इसकी शुरआती कीमत 3,999 रपये रखी गयी है। फेबलेट टेबलेट पीसी का ही एक रूप है जिसमें वायस काल सुविधा भी होती है।

डेटाविंड के बयान में कहा गया है कि उसके यूबीस्लेट 7सीएक्स में आम सिम के जरिए इंटरनेट चलेगा तथा मोबाइल कनेक्टिविटी होगी। यह सात इंच का है।

इसके साथ ही कंपनी ने यूबीस्लेट 9सीआई (4999) तथा 3जी डिवाइस यूबीस्लेट 3जी7 (6999) पेश किया है। ये सभी फेबलेट ब्रिकी के लिए उपलब्ध हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 10, 2013, 15:05

comments powered by Disqus