Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 20:18
नई दिल्ली : विमानन नियामक डीजीसीए ने भारतीय विमानन कंपनियों के आला अफसरों से कहा है कि वे नियमों के अनुसार सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें और किसी तरह की विसंगति पाये जाने पर तत्काल उपचारात्मक कदम उठाएं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिकी संघीय विमानन प्राधिकार (एफएए) ने भारत की विमानन सुरक्षा क्षमताओं को श्रेणी-एक से घटाकर श्रेणी-दो कर दिया था।
इसके बाद सिंगापुर सहित अनेक देशों ने कहा है कि वे भारतीय कंपनियों के विमानों की अतिरिक्त जांच करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नागर विमानन महानिदेशक प्रभात कुमार ने विमानन कंपनियों से सुरक्षा नियमों के लिये तय मानकों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। डीजीसीए तथा सरकार, एफएए की शर्तों को पूरा करने के लिए अनेक कदम उठा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 15, 2014, 20:18