Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 00:10

मुंबई : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट की एक रुपए की टिकट सेवा को बाजार को बिगाड़ने वाला व गड़बड़ी वाला करार दिया है और उसे इस पेशकश को तत्काल रोकने का निर्देश दिया है।
किफायती विमान सेवा प्रदान करने वाली स्पाइसजेट ने मंगलवार को अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले घरेलू नेटवर्क में एक रुपए में विमान सेवा देने की योजना शुरू की। इसके कुछ घंटों बाद ही डीजीसीए ने एयरलाइन को कड़े शब्दों में निर्देश जारी करते हुए तीन दिन की इस पेशकश को तत्काल रोकने का निर्देश दिया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस तरह की कीमत न केवल बाजार बिगाड़ने वाली है, बल्गि यह विमानन नियमों के नियम 135 के तहत ‘गड़बड़ी’ के दायरे में भी आता है।
सूत्रों ने बताया कि वास्तविकता यह है कि प्रत्येक उड़ान में इस पेशकश के तहत मात्र एक या दो सीटों की पेशकश की जाती है, जो यात्रियों को धोखा देने जैसा है। नियम 135 के तहत यदि नागर विमानन महानिदेशालय को यह लगता है कि किसी भी हवाई परिवहन द्वारा बाजार बिगाड़ने वाला कदम उठाया जा रहा है, तो वह इस बारे में उस इकाई को आदेश दे सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 00:10