Last Updated: Wednesday, May 7, 2014, 23:57
नई दिल्ली : नौ महीने के इंतजार व कानूनी अड़चनों के बाद आखिरकार नई विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से उड़ान भरने का लाइसेंस आज मिल गया। कंपनी ने कहा है कि उसकी लगभग तीन महीने में सस्ते किराये के साथ उड़ानें शुरू करने की योजना है।
विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए के प्रमुख प्रभात कुमार ने कहा, ‘हमने एयरएशिया इंडिया को एयर आपरेटर परमिट (एओपी या उड़ान लाइसेंस) प्रदान कर दिया है। यह इस बारे में उच्च न्यायालय के फैसले पर निर्भर करेगा, जैसा कि उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया है।’
एयरलाइन की मूल कंपनी मलेशियाई विमानन कंपनी एयरएशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टोनी फना’डिज ने ट्विट किया है, ‘विमानन क्षेत्र में आज इतिहास बना है। एयरएशिया के लिए सब कुछ काफी मुश्किल रहा, लेकिन हमने प्रयास नहीं छोड़ा। आज एयरएशिया इंडिया को मंजूरी मिल गई।’ उन्होंने अपने ट्विट में कहा, ‘यह कितनी बड़ी लड़ाई थी। मेरे लिए और एयरएशिया के सभी सितारों के लिए गौरवपूर्ण दिन है।’ एयरएशिया के सीईओ मिट्टू चांडिल्य ने भी ट्विट किया, ‘बूम। सवा छह बजे एयरएशिया इंडिया का जन्म हुआ। अपनी टीम पर गर्व है। जो भारत के विमान यात्रा क्षेत्र में भारी बदलाव लाएगा।’
एयरएशिया इंडिया के शीर्ष अधिकारी वादा कर चुके हैं वे सस्ते व प्रतिस्पर्धी किराये की पेशकश करेंगे। एयरलाइन का हब चेन्नई में होगा और यह शुरुआत में गैर महानगरीय शहरों को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस नई एयरलाइन ने हाल में अपना अंतिम निरीक्षण पूरा किया है। इसके तहत डीजीसीए की निगरानी में एयरबस ए-320 की सफल उड़ान भी हुई है। डीजीसीए के नियमनों के तहत ये परीक्षण उड़ानें पांच क्षेत्रों में 10 घंटे से अधिक संचालित की गई।
एयरएशिया इंडिया मलेशियाई विमानन कंपनी एयरएशिया, टाटा संस लिमिटेड तथा अरूण भाटिया के टेलस्ट्रा ट्रेडप्लेस प्राइवेट लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है। चांडिल्य ने कहा, `हम लगभग दो तीन महीने में उड़ानें शुरू कर रहे हैं। हम अपना उड़ान कार्य्रकम शीघ्र ही डीजीएसए के समक्ष मंजूरी के लिए पेश करेंगे। इसकी मंजूरी के बाद हम विभिन्न हवाई अड्डों पर जगह की मांग करेंगे।` किरायों के बारे में उन्होंने कहा कि यह मौजूदा बाजार दरों से लगभग 35 प्रतिशत कम होंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 23:57