Last Updated: Tuesday, December 31, 2013, 17:14
नई दिल्ली : एयरएशिया इंडिया को उड़ान परमिट देने से पहले विमानन नियामक डीजीसीए अगले सप्ताह कंपनी की उन व्यवस्थाओं की जांच करने और प्रमाणपत्र देने के लिए अपने अधिकारियों का दल मलेशिया भेजेगा जहां इस नई विमानन कंपनी के पायलट और चालक दल के अन्य सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विमानन सूत्रों ने बताया कि एयरएशिया इंडिया जो अपनी मूल विमानन कंपनी एयरएशिया की मलेशिया स्थित प्रशिक्षण सुविधाओं का उपयोग कर रहा है। कंपनी ने आने वाले दिनों में भारत में ऐसी सी इकाइयों स्थापित करने की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि भारत में प्रशिक्षण इकाइयां स्थापित करने से पहले एयरएशिया इंडिया के चालक दल के पहले कुछ बैच के 100 कर्मचारियों का प्रशिक्षण मलेशिया में हो रहा है और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी इसकी जांच करेंगे। विमानन कंपनी को उम्मीद है कि जनवरी अंत तक उसे उड़ान लाइसेंस (विमानन परमिट) मिल जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए का दल अगले सप्ताह कुआलालंपुर पहुंच सकता है। इन प्रशिक्षण इकाइयों को प्रमाण पत्र दिए जाने के अगले एक या दो में इस मंजूरी की समीक्षा की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 31, 2013, 17:14