Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 19:34
नई दिल्ली : केबल ऑपरेटर अपने डिजिटल केबल ग्राहकों को अब मासिक बिल देगा। मल्टी सिस्टम आपरेटरों (एमएसओ) के संगठन एमएसओ एलायंस के बयान के अनुसार यह कदम दूरसंचार नियामक ट्राई के नियमों के हिसाब से उठाया गया है और इससे बिलिंग में पारदर्शिता आएगी।
बयान के अनुसार एमएसओ ने इसके लिए तीन चरण की रणनीति बनाई है जिसमें ग्राहक को सैट टाप बाक्स लेना होगा और चैनल पैकेज का चयन करते हुए अपनी जानकारी (केवाईसी) जमा करानी होगी। इस दिसंबर से इन ग्राइकों को मासिक बिल मिलेगा यानी नवंबर महीने का बिल दिसंबर में आएगा। संगठन ने इस बारे में जागरकता फैलाने के लिए प्रचार अभियान भी शुरू किया है।
एमएसओ एलायंस के सचिव एसएन शर्मा ने कहा कि यह कदम इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि ग्राहक केवल उन्हीं चैनलों के लिए पैसा दें जो वे देखते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 19:34