Last Updated: Sunday, April 27, 2014, 19:45
नई दिल्ली : वाहन बाजार में सुस्ती जारी रहने के बीच देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारति सुजुकी इंडिया द्वारा अपनी बिक्री को प्रोत्साहन के लिए छूट जारी रखे जाने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य वित्त अधिकारी अजय सेठ ने यहां कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिये कहा, ‘हमने 31 मार्च को समाप्त तिमाही में वाहनों पर औसतन 17,500 रुपये की रियायत दी है। बाजार की स्थिति में सुधार तक यह छूट जारी रहेगी।’ छोटी कारों पर उत्पाद शुल्क की दरों से 12 से घटाकर 8 फीसदी किए जाने के बावजूद भी बाजार रफ्तार नहीं पकड़ सका है। वहीं मध्यम आकार की कारों के लिए उत्पाद शुल्क की दरों को 24 से घटाकर 20 फीसदी किया गया है, वहीं बड़ी कारों पर उत्पाद शुल्क 27 से घटाकर 24 प्रतिशत किया गया है।
सेठ ने कहा, ‘हमें पूछताछ मिल रही है। लेकिन यह पूछताछ बिक्री में नहीं बदल रही है। हमें उम्मीद है कि जब अर्थव्यवस्था में सुधार होगी, यह पूछताछ बिक्री में बदलेगी।’ फरवरी में पेश अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क में कटौती कंपनी पर उलटी पड़ी है। जनवरी-मार्च की अवधि में कंपनी को इस कटौती की वजह से डीलरों को 143 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा है।
फरवरी में उत्पाद शुल्क की कटौती की घोषणा के बाद मारुति ने अपने वाहनों के दाम 8,502 से 30,984 रपये तक घटाए थे। यह पूछे जाने पर क्या मारति भी होंडा कार्स इंडिया या महिंद्रा की तर्ज पर इस महीने दाम बढ़ाएगी, सेठ ने कहा, ‘कमजोर बाजार में दाम बढ़ाने का सवाल कहां पैदा होता है। बाजार धारणा जब तक नहीं बदलेगी, हमारी कीमतों में बढ़ोतरी की कोई योजना नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 27, 2014, 19:45