घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 4.75 फीसदी बढ़ी

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 4.75 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली: घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अप्रैल 2014 में साल-दर-साल आधार पर 4.75 फीसदी बढ़कर 53.18 लाख हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 50.77 लाख थी। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक आंकड़े से मिली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक यह संख्या जनवरी-अप्रैल 2014 में साल-दर-साल आधार पर 2.02 फीसदी बढ़कर 206.99 लाख रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 202.90 लाख रही।

अप्रैल में क्षेत्रीय विमानन कंपनी एयर कोस्टा के घरेलू संचालन की सीटें दूसरी विमानन कंपनियों की तुलना में सर्वाधिक 77.8 फीसदी भरी। इसके बाद इंडिगो की 76.9 फीसदी सीटें भरी। गोएयर की 76.1 फीसदी, जेटलाइट की 76 फीसदी, स्पाइसजेट की 73.3 फीसदी, एयर इंडिया की 73.3 फीसदी और जेट एयरवेज की 70.9 फीसदी सीटें भरी।

आंकड़े के मुताबिक इस दौरान किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट के एक फीसदी संचालन रद्द हुए, जो उद्योग का सर्वाधिक है। इसके बाद एयर इंडिया के 0.8 फीसदी, एयर कोस्टा के 0.5 फीसदी, गोएयर, जेट एयरवेज और जेटलाइट के 0.4 फीसदी (सभी) और इंडिगो के 0.1 फीसदी संचालन रद्द हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 16:07

comments powered by Disqus