Last Updated: Monday, March 10, 2014, 13:59

नई दिल्ली : फरवरी माह के दौरान घरेलू बाजार में कुल 1,60,718 कारें बिकीं, जो पिछले साल के इसी माह की तुलना में 1.39 फीसद अधिक है। पिछले साल के इसी माह के दौरान घरेलू बाजार में कुल 1,58,512 कारों की बिक्री हुई थी।
भारतीय वाहन विनिर्माता संघ (सियाम) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में मोटरसाइकिल बिक्री 5.39 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 8,43,307 पर पहुंच गयी, जबकि पिछले साल के इसी माह में कुल 8,00,165 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।
फरवरी में कुल दोपहिया वाहन बिक्री में 9.69 फीसद की वृद्धि दर्ज की गयी और यह बढ़कर 12,20,012 वाहन पर पहुंच गयी। सियाम के आंकड़ों के अनुसार फरवरी में कुल व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 29.84 फीसद की गिरावट दर्ज की गयी और यह घटकर 47,982 वाहन पर आ गयी। हालांकि सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री में 4.99 फीसद की वृद्धि दर्ज की गयी और यह पिछले साल की तुलना में बढ़कर 15,23,693 पर पहुंच गयी। पिछले साल के फरवरी माह के दौरान देश में कुल 14,51,263 वाहन बिके थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 10, 2014, 13:59