Last Updated: Thursday, December 12, 2013, 14:57
नई दिल्ली : रेलवे ने कहा कि दुरंतो रेल गाड़ियों की सेवाओं को समाप्त करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने आज लोक सभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इस बात से इंकार किया कि रेलवे दुरंतो ट्रेन सेवाओं को धीरे धीरे बंद करने पर विचार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल दुरंतो रेल गाड़ियों की सेवाओं को बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने हालांकि यह स्वीकार किया कि कुछ दुरंतो गाड़ियों में यात्रियों की संख्या को सुधारने के उद्देश्य से उनकी श्रेणी को परिवर्तित किया गया है और इन गाड़ियों में अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की गई है।
चौधरी ने बताया कि चंडीगढ अमृतसर दुरंतो एक्सप्रेस को सुपर फास्ट ट्रेन में बदल दिया गया है। इसके अलावा हावड़ा पुरी दुरंतो एक्सप्रेस और चेन्नई कोयम्बटूर दुरंतो एक्सप्रेस को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों में बदल दिया गया है जबकि अजमेर निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस को जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का रूप दे दिया गया है। इसके अलावा चेन्नई तिरूअनंतपुरम दुरंतो को सुपर एसी एक्सप्रेस में बदला गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 12, 2013, 14:57