आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान: ड्यूश बैंक

आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान: ड्यूश बैंक

मुंबई : बेहतर मानसून, उच्च औद्योगिक वृद्धि तथा सार्वजनिक व्यय में बढ़ोतरी से दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

ड्यूश बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘हालांकि उम्मीद अच्छी नहीं है, पर हमारा अनुमान है कि दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहेगी।’’ रिपोर्ट के मुताबिक औद्योगिक और निर्माण क्षेत्रों में कुछ सुधार हुआ है। व्यापार में तेजी का रुख है और सार्वजनिक व्यय में वृद्धि हुई है।

सेवा और कृषि क्षेत्र में कम वृद्धि तथा औद्योगिक क्षेत्र में गिरावट से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर केवल 4.4 प्रतिशत रही जो 17 तिमाही का निम्न स्तर है। हालांकि इससे पहले, शोध संस्थान डन एंड ब्राडस्ट्रीट ने दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 22, 2013, 18:31

comments powered by Disqus