Last Updated: Monday, December 2, 2013, 22:41
नई दिल्ली : जुलाई-सितंबर तिमाही में अनुमान से बेहतर वृद्धि दर को लेकर उत्साहित वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को उम्मीद जताई कि मौजूदा दबाव के बावजूद चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 5 प्रतिशत रहेगी और राजकोषीय व चालू खाते का घाटा सीमा के भीतर रहेगा।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘हम दबाव के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन उम्मीद अब भी कायम है.. हमें उम्मीद हैं कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में चीजें बेहतर होंगी।’’ आज जारी आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, सोने के आयात में गिरावट और निर्यात में तेजी लौटने से जुलाई.सितंबर तिमाही में देश के चालू खाते के घाटे को 5.2 अरब डॉलर के स्तर पर या जीडीपी के 1.2 प्रतिशत पर लाने में मदद मिली।
वित्त मंत्री ने दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर 4.8 प्रतिशत की वृद्धि दर, चालू खाते के घाटे में सुधार और निर्यात में तेजी लौटने सहित विभिन्न कारकों के आधार पर यह उम्मीद जाहिर की।
चिदंबरम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 5 प्रतिशत रहने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर से संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है और दूसरी तिमाही का निष्पादन अनुमान के मुताबिक रहा।’’
वित्त मंत्री ने कहा कि विनिर्माण, निर्यात जैसे कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हाल के सुधार और सरकार द्वारा किए गए उपायों से अर्थव्यवस्था में और सुधार आने की संभावना है।
चिदंबरम ने यह भरोसा भी जताया कि सरकार 40,000 करोड़ रपये का विनिवेश लक्ष्य हासिल करने में समर्थ रहेगी और साथ ही वह राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.8 प्रतिशत के भीतर रखने में कामयाब रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी नजर अब भी लक्ष्य पर है। हम 40,000 करोड़ रपये का विनिवेश लक्ष्य हासिल करने की दिशा में हैं।’’
चिदंबरम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में राजकोषीय घाटा ऊंचा रहा। ‘‘किसी भी माह के अंत में राजकोषीय घाटा सही तस्वीर पेश नहीं करता क्योंकि खर्च आमतौर पर अधिक होता है और राजस्व पीछे होता है। हम राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.8 प्रतिशत पर रखेंगे।’’
वर्ष 2013-14 के प्रथम सात महीनों (अप्रैल-अक्तूबर) में राजकोषीय घाटा पूरे साल के बजट अनुमान के 84.4 प्रतिशत पर पहुंच गया। चिदंबरम ने कहा कि अक्तूबर अंत में योजनागत व्यय, बजट अनुमान का 48.3 प्रतिशत रहा जो पिछले साल 43.2 प्रतिशत था। अक्तूबर तक शुद्ध कर व गैर.कर राजस्व, बजट अनुमान का 43.2 प्रतिशत रहा जो पिछले साल भी इसी स्तर पर था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 2, 2013, 22:41